जन्मदिन पर निभाई जिम्मेदारी : हिंदू नेत्री भारती यादव के जन्मदिन पर बड़बड़ हनुमान मंदिर अनेक स्थानों पर किया पौधारोपण,200 पौधे रोपे
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- हिंदूवादी हिंदुत्व के लिए सदैव तत्पर रहने वाली हिंदू नेत्री भारती यादव के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और वार्ड २६ के पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया कल सुबह 11:00 बजे बड़बड़ हनुमान मंदिर पर 200 पौधे भी रोपे गए और इनकी देखभाल का संकल्प भी लिया जाएगा साथ ही साथ ही उनकी रक्षा करना एवं गौ माता की सेवा एवं उनकी रक्षा शपथ दिलाई गई
इस आयोजन में भाजपा की ममता सोलंकी, मनीषा शर्मा,मनीष पांडे,मुकेश राठौर, चंदन यादव,रौनक ,सोनाक्षी यादव,पत्रकार विनय शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई, ईश्वर राजवनिया समस्त रतलाम जिला एवं संभागीय पदाधिकारी अवश्य रूप से मौजूद थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया