शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यक्ति का विकास करती है

शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यक्ति का विकास करती है

शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यक्ति का विकास करती है

राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने ग्राम धरोला में हाईस्कूल भवन का शुभारंभ किया

रतलाम:-  डिजिटल इंडिया टीवी :- अपने बच्चों को अधिकाधिक रूप से शिक्षित करें, शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। व्यक्ति का विकास शिक्षित होने पर ही होता है। यह उद्गार कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने शनिवार को जिले के ग्राम धरोला में विद्यालय भवन शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, संत श्री रामजी राम महाराज, ताल नगर परिषद् अध्यक्ष श्री मुकेश परमार, श्री राजेश परमार, श्री रघुवीर शर्मा, श्री भरत आंजना, श्री इंदरसिंह आंजना, श्री अशोक भंडारी आदि उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देवे। जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा का महत्व है। यदि आप खेती किसानी करते हैं तो शिक्षित व्यक्ति सफल कृषक बनता है। व्यवसाय करते हैं तो सफल व्यवसाई बनते हैं। जीवन की सफलता में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान होता है। श्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार मातृभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के साथ ही उच्च शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में भी हिंदी में अध्ययन कराने का प्रावधान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल भवन के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री रामजी राम महाराज ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री रघुवीर शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक भंडारी ने किया।

इसके पूर्व राज्यपाल श्री गहलोत द्वारा अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण आलोट पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने भी राज्यपाल श्री गेहलात का स्वागत किया। मंदिर नवनिर्माण समिति द्वारा राज्यपाल का अभिनंदन किया गया।।