रतलाम विकास की धारा चेतन के आसपास,विरोधी भी उनके काम का लोहा मानते हैं :- पूर्व वरिष्ठ पार्षद प्रभु नेका

रतलाम विकास की धारा चेतन के आसपास,विरोधी भी उनके काम का लोहा मानते हैं :- पूर्व वरिष्ठ पार्षद प्रभु नेका

D I T NEWS :- आज रतलाम नगर में माननीय चैतन्य जी का विकास का रोल मॉडल ऐसा बन गया है कि कांग्रेसी हो  कोई विरोधी सब श्री चैतन्य जी कश्यप के  विकास का लोहा मानने को मजबूर हो गये है
यह बात सबके मन मे बेठ गयी  है
रतलाम शहर का विकास किसके नेतृत्व में हो सकता है तो वह विधायक श्री चैतन्य जी कश्यप के नेतृत्व में ही होगा
मेडिकल कॉलेज देखो उनके सारे विरोधी अपनी तमाम कोशीश के बाद कूछ नही कर पाये 
वहीं  मेडिकल कॉलेज में विधायक चेतन जी कश्ययप द्वार  सुविधाओं का अंबार लगा दिया
 इसलिए दिन-रात उनके विरोधी  गुणगान करते हुए मेडिकल कॉलेज की हर समस्या उनके सामने रख रहे हैं
रतलाम शहर की सड़कें हो 
विद्युत व्यवस्था
जल प्रदाय की कोई समस्या हो
धोलावाड से संबंधित योजना हो
चिकित्सा क्षेत्र में कार्य 
औद्योगिक विकास का डेवलपमेंट हो
अवैध कालोनियों में कार्य कराना हो

शहर में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट लाना हो
किसी भी विभाग में योजनाओं के क्रियान्वयन करना हो
सभी की निगाहें चेतन जी के ऊपर टिकी रहती और वे जानते हैं  कि अगर रतलाम का विकास कोई कर सकता तो सिर्फ विधायक चेतन कश्यप ही कर सकते हैं यह बात जनता के साथ-साथ कांग्रेसियों के एवं विरोधियों के भी दिमाग में आ गई है
कांग्रेसी दिन-रात यह कोशिश करते रहते हैं 
विधायक चेतन जी कश्यप के नॉलेज में कोई भी मुद्दा ला दो वह संज्ञान में लेकर उस मुद्दे को हल कर देंगे
इसलिए चेतन जी की आलोचना भी करते रहते हैं और चेतन जी से काम करने के लिए लालियत भी रहते है

 पुरे मध्यप्रदेश में अगर यह देखने को कहीं मिला है तो  रतलाम मात्र एक ऐसा शहर है जहां के विधायक जी से सभी मुद्दे उनके सामने सभी दल के लोग रखते हैं
बिना मंत्री बने मंत्री से अधिक  पावर रखने वाले और पूरे प्रदेश में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले चेतन जी कश्यप जनता के बीच में एक नए रूप में विकास के रोल मॉडल में पूरे मध्यप्रदेश में छाए हुए है
उनके कराए गए कार्य से पूरे मध्यप्रदेश में रतलाम का विकास चौमुखी  बढ़ रहा है
रतलाम का नेतृत्व एक ऐसे  विधायक के हाथ में है  जिनहे सिर्फ  सिर्फ विकास से मतलब है
उन्हें कोई आलोचना कर रहा हो यय कोई किसी भी प्रकार से उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हो
 उन पर ध्यान ना देते हुए रतलाम शहर का विकास कैसे होगा
 विधायक रहते हूये  रतलाम शहर  एक नई ऊंचाई कैसै  छूये बस दिन-रात इसी काम में लगे रहते हैं
 आम जनता की समस्याओं को ले वह दिन-रात प्रयत्नशील रहते हैं
  विरोधियों की चिंता नहीं करते हुए
 संगठन के काम को अपना लक्ष्य बनाते हुए
 जनता के प्रति अपनी जवाबदारी को पूर्ण रूप से निभाते में लगे हूये है 
 उन्होंने जनता और संगठन के साथ-साथ सत्ता का ऐसा तालमेल बनाया है कि आज शहर में क्रांति एवं  डेवलपमेंट  ऐसा खाका तैयार किया कि  आने वाले समय  में  रतलाम ना सिर्फ महानगर की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा 
बल्कि रतलाम की जनता जिन्होंने पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर जो विश्वास किया है उस विश्वास को माननीय चेतन जी सूद समेत वापस लौटा रहे हैं 
कहते हैं जब तक आप किसी के संपर्क में नहीं हो उसकी अच्छी और बुराइयों के बारे में नहीं बता सकते हैं
 मैं निरंतर उनके साथ कार्य कर रहा हूं उनके काम की शैली देखता हू
जब मैं उनसे रतलाम के चहुमुखी विकास की निष्ठा और कार्य करने की उनकी लगन देखता हूं 
तब मन में यह विश्वास और दृढ़ हो जाता है कि रतलाम के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता है
कांग्रेसी और विरोधी अब चाहे कितना ही सर पटक ले
भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचंड बहुमत से फिर से अपना रतलाम में परचम लहराएगी 
हमारे रतलाम शहर को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए माननीय चेतन जी के साथ साथ
रतलाम के सभी उन लोगों का भी धन्यवाद जो विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं
मेरी  पोस्ट रतलाम विकास में जो अपनी भूमिका निभा रहे हैं  उन सभी को  समर्पित है
अपने विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएं 
मेरे पर्सनल नंबर पर मैसेज भेज कर
9827313527
प्रभू नेका
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजा मोर्चा 
एवं वरिष्ठ पार्षद
वीर सावरकर मंच अध्यक्ष