खेल चेतना मेला में पुरस्कार पाकर खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे
प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच है खेल चेतना मेला - एसपी अभिषेक तिवारी
खेल चेतना मेला में पुरस्कार पाकर खिल उठे खिलाड़ियों के चेहरे
Ratlam:- 23वें खेल चेतना मेला की शुरुआत के बाद अब परिणाम भी सामने आने लगे हैं। विजेता खिलाड़ियों को मैदान पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर खिलाड़ियों के चेहरे खिल रहे हैं। खेल चेतना मेला के दूसरे दिन शहर के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के ग्राउण्ड पर एथलेटिक्स खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने पुरस्कार वितरित किए।
रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष गोस्वामी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से रतलाम का सेंव, सोना और साड़ी देशभर में प्रसिद्ध है, उसी तर्ज पर अब खेल चेतना मेला भी पहचाना जाने लगा है। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा खेल चेतना मेला के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया गया है। यहाँ से खेलकर आगे बढ़े खिलाड़ी देश और प्रदेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवांवित कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि आप अपनी ऊर्जा जिस तरह से खेल में लगा रहे हैं उससे आपकी जीत निश्चित है। खेल से अनुशासन आता है और अनुशासन से जीवन में हर मोड़ पर तरक्की मिलती है। खेल चेतना मेला के माध्यम से आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर मंच मिला है। आप इसका पूरा लाभ उठाएं।
ये रहे मंचासीन
इस दौरान दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लुनिया, एथलेटिक्स के खेल संयोजक अमरीक राणा, चंद्रकांत माण्डोत, निर्मल मेहता, ओम अग्रवाल, विनोद वाधवा, प्रद्युम्न मजावदिया, डॉ पी. सी. पाटीदार आदि मंचासीन रहे।
खेले चेतना मेला में हो रहे रोमांचक मुकाबले
व्हालीबॉल : स्पर्धा रेलवे खेल मैदान पर हुई। इसमें सभी टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा की शुरुआत क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश महानकर एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने की। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, खेल संयोजक प्रकाश व्यास उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सहसंयोजक सुभाष व्यास, किशनसिंह सोढ़ी, सोमेश राठौड़, शेखर मालवीय, सुरेश व्यास, लक्ष्मण पाठक, संजय चौहान, तपन चौधरी आदि ने किया। व्हालीबॉल के मुकाबलों में हिमालय इन्टरनेशनल ने मॉर्निंग स्टार इन्द्रलोक नगर को, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल ने सांईश्री इन्टरनेशनल को और रेलवे स्कूल ने मॉर्निंग स्टार जावरा रोड़ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बेडमिंटन : इस खेल के मुकाबलों में बालिका जूनियर वर्ग में बोधि स्कूल ने संत नामदेव स्कूल को, सेंट जोसफ कॉन्वेंट ने डेफोडिल को, गुरु तेग बहादुर स्कूल ने आयशा स्कूल को, इलाइट ग्लोबल ने स्कॉलर्स स्कूल की टीम को हराया। बालिका सीनियर वर्ग में रेलवे उ. मा. विद्यालय ने सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल को हराया। बालक जूनियर वर्ग में सेंट जोसफ कॉन्वेंट ने निर्मला कॉन्वेंट को, बोधि स्कूल ने नाहर कॉन्वेंट को, रतलाम पब्लिक ने सरस्वती शिशु मंदिर को, सेंट जोसफ कॉन्वेंट ने रतलाम पब्लिक स्कूल को, रेलवे उ. मा. विद्यालय ने स्कॉलर्स को, मॉर्निंग स्टार ने मदर टैरेसा को, मॉर्निंग स्टार ने गुरु तेग बहादुर को, एलीट इन्टरनेशनल ने बोधि को, गुरु तेग बहादुर ने गोधरा पैराडाइस को हराया। बालक सीनियर वर्ग में निर्मला कॉन्वेंट ने संस्कृति एकेडमी को, रेलवे उ. मा. विद्यालय ने सांईश्री एकेडमी को पराजित किया।
कबड्डी : सीनियर बालक वर्ग में सेफायर स्कूल ने समता शिक्षा निकेतन को, नाहर ग्लोबल ने जैन विद्या निकेतन को, नोबल एकेडमी ने संस्कृति एकेडमी को हराया। जूनियर वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नाहर ग्लोबल ने जैन विद्या निकेतन को, हिमालय इंटरनेशनल ने सांईश्री इन्टरनेशनल को, बोधि ने समता शिक्षा निकेतन को, जैन बालक ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को हराया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में नोबल स्कूल, गुरु तेग बहादुर, मॉर्निंग स्टार, गुरु रामदास, हिमलाय इन्टरनेशनल, संत मीरा कॉन्वेंट, नाहर ग्लोबल और सेफायर ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।
मैच के दौरान खेल संयोजक आर. सी. तिवारी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, अशोक व्यास, विजय रावल, जगदीश पानौला, पृथ्वीराजसिंह राठौर, राहुल वर्मा, महेन्द्र शुक्ला, गणेश भदौरिया, वीरेन्द्र गुर्जर, हिम्मतसिंह पंवार, देवेन्द्रप्रताप सिंह, नरेन्द्र चौधरी, निमित शर्मा, प्रज्जवल धाकड़ और अशोक धाकड़ मौजूद रहे।
योग : बालिका वर्ग के मुकाबलों में एलाइट ग्लोबल की भव्या राठौर, समता शिक्षा निकेतन की माही एवं स्तुति, सांईश्री की हिरल, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की अनन्या, अग्रवाल विद्या मंदिर की यशस्वी एवं दिव्यांशी, मॉर्निंग स्टार की हिमांशी, सेंट जोसफ कॉन्वेंट की खुशी और नाहर ग्लोबल की वीणा फाइनल में पहुँचीं।
बालक वर्ग में सांईश्री इंटरनेशनल के अंश, सेंट जोसफ कॉन्वेंट के धैर्य, गुरु तेग बहादुर के उत्कर्ष, शंशाक, केशव एवं सान्निध्य, मॉर्निंग स्टार के मोहित व अली, न्यू तैय्यबियाह स्कूल के अली असगर, मुश्तंशीर एवं मुर्तजा निर्णायक दौर में पहुँचे।
खो-खो : में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। अधिकतर मुकाबलों में विजेता टीम ने मात्र 1-1 अंक से ही जीत हासिल की। गुरु तेग बहादुर ने न्यू अर्पित को, जैन विद्या निकेतन ने सरस्वती शिशु मंदिर को, सांईश्री इंटरनेशनल ने नेहरू माध्यमिक विद्यालय को, सरस्वती शिशु मंदिर ने डिवाईन मर्सी को, न्यू अर्पित ने गोधरा पैराडाइस को, अग्रवाल विद्या मंदिर ने नाहर ग्लोबल को, सांईश्री इंटरनेशनल ने निर्मला कॉन्वेंट को, अग्रवाल विद्या मंदिर ने सांईश्री को, ग्रीन फील्ड ने सरस्वती शिशु मंदिर को, मॉर्निंग स्टार ने आयशा सिद्दीकी को, न्यू मॉडल ने दि सफायर को, सांईश्री ने नाहर ग्लोबल को, नेहरू मिडिल ने अग्रवाल स्कूल को हराया।
स्केटिंग - स्केटिंग में कक्षा 1 से 5 तक बालिका वर्ग 500 मीटर के निर्णायक मुकाबलों में हिमालय स्कूल की वंशिका प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल की रूद्रांशी पाण्डे द्वितीय और देहली पब्लिक स्कूल की वैदिका सिंह तृतीय रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के सात्विक मिश्रा प्रथम, बोधी इंटरनेशनल के युवराज सिंह द्वितीय एवं सेंट जोसफ के युवराज चौहान तृतीय व चतुर्थ स्थान पर बोधी इंटरनेशनल स्कूल के प्रकाश राठोर रहे। कक्षा 6 से 8 के बालिका वर्ग मुकाबलों में नाहर ग्लोबल की एनल पितलिया प्रथम, गुजराती स्कूल की प्रतिक्षा प्रजापति द्वितीय व सेंट जोसफ की तन्वी चौहान तृतीय रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के निकुंज सोनी प्रथम, गुरु तेग बहादुर के धैर्य वसामी द्वितीय, सरस्वती के अक्षत पाल तृतीय व मॉर्निंग स्टार के मयंक सवारे चतुर्थ स्थान पर रहे।
कक्षा 1 से 5 तक बालिका वर्ग 300 मीटर के निर्णायक मुकाबलों में हिमालय स्कूल की वंशिका प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल की रूद्रांशी पाण्डेय द्वितीय और देहली पब्लिक स्कूल की वेदिका सिंह तृतीय व निर्मला कॉन्वेंट की समृद्धि चतुर्थ स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में बोधि स्कूल के दिव्यांश सिंह प्रथम, सेंट जोसफ के युवराज चौहान द्वितीय, बोधि स्कूल के युवराज सिंह तृतीय व नाहर ग्लोबल के दिव्यान पंवार चतुर्थ स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 के बालिका वर्ग के 300 मीटर मुकाबलों में नाहर ग्लोबल की एनल पितलिया प्रथम, सेंट जोसफ की तन्वी चौहान द्वितीय, गुजराती स्कूल की प्रतीक्षा प्रजापति तृतीय व चतुर्थ स्थान पर एलिट ग्लोबल की माही परिहार रही। बालक वर्ग में सेंट जोसफ के निकुंज सोनी प्रथम, देहली पब्लिक स्कूल के दिव्य सिंह द्वितीय, गुरु तेग बहादुर स्कूल के धैर्य वसामी तृतीय व मॉर्निंग स्टार के मयंक सवारे चतुर्थ स्थान पर रहे। स्केटिंग खेल संयोजक रितेश वोहरा, नरेन्द्र राव, सिद्धार्थ जैन, विजय शिवानी, राजू सुरोलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्रिकेट - क्रिकेट के मुकाबलों में जैन पब्लिक ने नाहर ग्लोबल को, गुजराती समाज ने डेफोडिल को, रेल्वे ने रतलाम पब्लिक, जैन पब्लिक ने गुरु तेग बहादुर को, जैन उ.मा. विद्यालय ने गुजराती समाज को, शा. उत्कृष्ट विद्यालय ने मॉर्निंग स्टार को, मदर टैरेसा ने मसीही स्कूल को, सन ‘एन’ शाईन ने महर्षि दयानन्द को, जैन विद्या निकेतन ने निर्मला कॉन्वेंट को, उत्कृष्ट विद्यालय ने मदर टैरेसा को, हिमालय इंटरनेशनल ने समता शिक्षा निकेतन को, सेंट जोसफ ने एलीट ग्लोबल को, गुजराती समाज ने संत नामदेव को, गुरू रामदास ने डिवाइन मर्सी को, प्रगति कॉन्वेंट ने संत मीरा को, गुरु तेग बहादुर स्कूल ने संस्कृति एकेडमी को हराया। स्पर्धा के दौरान मुख्य रूप से अश्विनी शर्मा, अनुज शर्मा, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल हाड़ा, बशारत खान, राजेश हेरिस, अनुज साँकला, विक्रम, धीरज, नितिन, सुनील, संजू, शब्बीर भाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टेबल टेनिस : सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के मृदुल पुरोहित ने गुरु तेग बहादुर के देवांश केा हराया, गुरु तेग बहादुर के अगम यादव ने सेंट जोसफ कॉन्वेंट के अतिशय को हराया। डबल्स मुकाबले में सेंट जोसफ के मृदुल और अतिशय ने गुरु तेग बहादुर के अगम यादव और देवांश को हराया। गुरु तेग बहादुर के अगम यादव ने मृदुल पुरोहित को हराया। सेंट जोसफ के अतिशय ने गुरु तेग बहादुर के देवांश को हराकर मुकाबला जीता। बालकों में सेंट जोसफ की टीम विजेता रही और गुरु तेग बहादुर की उपविजेता रही।
फुटबॉल : शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ने डेफोडिल को, सीएम राईस ने संत नामदेव को, मॉर्निंग स्टार ने नाहर ग्लोबल को, देहली पब्लिक ने जैन स्कूल को, हिमालय ने उत्कृष्ट विद्यालय को, गुरु तेग बहादुर ने सीएम राईस को, रेलवे ने प्रगति कॉन्वेंट को, मॉर्निंग स्टार ने सन ‘एन’ शाईन को, सेंट जोसफ ने सांईश्री एकेडमी को, श्री गुरु तेग बहादुर ने सेंट स्टीफेंस को हराकर अपने मुकाबले जीते। खेल संयोजक प्रदीप शर्मा, गुलाम मोहम्मद के अतिरिक्त निर्णायक के रूप में मोहन पटेल, सचिन मईड़ा, रवि निनामा, मोहम्मद रफीक, दीपक राठौड़, दिग्विजयसिंह, साहिल, अभिषेक, अक्षत चौहान, गौरव, अजितेश शुक्ला, तारिक हुसैन उपस्थित रहे। ऑफिशियल राजनाथ यादव, सुशीला माथुर, अर्पित धनंजय यादव, यशवंत सिंह, अजय सिंह, लक्ष्य पर्वी उपस्थित रहे।
हॉकी : बालिका वर्ग में संत मीरा ने डेफोडिल स्कूल को हराया, देहली पब्लिक ने हिमालय इंटरनेशनल को, गुरु तेग बहादुर ने जैन एकेडमी को हराया। बालक वर्ग में गुजराती ने सांईश्री को, गुरू रामदास ने जैन एकेडमी को, गुजराती ने संत साँई को, गुरू रामदास ने जैन एकेडमी को हराया।