रतलाम की टीम ने निकाली उज्जैन में भव्य रैली और मनाया ब्लैक डे

रतलाम की टीम ने निकाली उज्जैन में भव्य रैली और मनाया ब्लैक डे
रतलाम/ D I T NEWS :- उज्जैन 14 फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा में 500 वर्ष के इंतजार के बाद भव्य अयोध्या जन्मभूमि पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा। जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर हटाकर लाल चौक पर भगत तिरंगा लहरा है
कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम की हिंदू शेरनी भारती यादव द्वारा की गई कार्यक्रम में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
यात्रा के पूर्व श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित के बाद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें
कार्यक्रम में मुख्य रूप
प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव, राजकुमारी प्रजापति,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पांडे, कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश राठौर,युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी देवेंद्र पुरोहित,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल पनौला, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौहान ,युवा मोर्चा जिला प्रभारी नितिन पाठक, नगर प्रभारी विजय मोगिया, नगर सचिव राम लखन मालवीय, अनूप पाल, जिला संगठन मंत्री मुकेश पाटीदार इस महा रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पधारे
देवेंद्र पुरोहित युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी ने उक्तजानकारी दी