असंगठित श्रमिक संबल योजना का लाभ लेवें

असंगठित श्रमिक संबल योजना का लाभ लेवें

रतलाम :- नगर के ऐसे असंगठित श्रमिक जिन्होने मुख्यमंत्री  जन कल्याण (सम्बल) योजना में अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है वे नगर निगम के आईटी सेल, अपने नजदीकी एम.पी. ऑन लाईन, क्योस्क सेंटर पर परिवार समग्र आईडी, स्वंय व उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड ले जाकर अपना ऑन लाईन पंजीयन करवाकर ऑफ लाईन आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ  नगर निगम के आईटी सेल में जमा करवाये तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंवे। 
सम्बल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि स्थाई अपंगता पर 2 लाख,  आंशिक  स्थाई  अपंगता पर 1 लाख  की राशि इसी तरह अंत्येष्टी सहायता राशि के तहत पंजीबद्ध श्रमिक के परिवार के किसी सदस्य  अथवा उसके  आश्रित माता-पिता जो कि पंजीबद्ध श्रमिक नहीं की  मृत्यू होने पर  पंजीबद्ध श्रमिक को उनकी अंत्येष्टी के लिये 5 हजार की राशि व पंजीबद्ध श्रमिक की दुर्घटना में  मृत्यू  होने पर 4 लाख व  सामान्य मृत्यू होने पर  2 लाख की राशि नियमानुसार आश्रितों को दी जा रही है।