बेमौसम बारिश :- फसलों के हुए नुकसान को लेकर दिया ज्ञापन

D I T NEWS :- रतलाम विगत दिनों ग्रामीण अंचल में हुई बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है तथा उनकी फसलें नष्ट हो गई है। तथा कुछ फसलों के दाने खराब हो गए हैं। जिसके चलते मुआवजे की मांग को लेकर जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेश भरावा के नेतृत्व में आज किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर कार्यालय पर ग्रामीण तहसीलदार गोपाल सोनी को सौंपा गया।
बड़ी मात्रा में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे जहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मांग की गई है कि अभी तक प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग का कोई भी अमला नहीं पहुंचा है और किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं हुआ है। और बीमा कंपनियों के द्वारा भी किसानों की सुध नहीं ली गई है। राजेश भरावा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है कि किसानों को बिना सर्वे के समान रूप से मुआवजा दिया जाए जिससे किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, चने तथा अन्य फसलें नष्ट अथवा खराब हो गई है जिसके चलते अन्नदाता हैरान और परेशान हैं और उसे तत्काल मुआवजे की आवश्यकता है और वह मिलना चाहिए।