नवागत एसपी अमित कुमार ने संभाली रतलाम जिले की कमान... लिया चार्ज
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-ipsAmitKumar-Ratlampolice-RatlamSP

रतलाम/D I T NEWS :- जिले के नवागत एसपी अमित कुमार ने गुरुवार सुबह रतलाम पहुंचकर संभाली रतलाम जिले की कमान किया पदभार ग्रहण। पूर्व एसपी राहुल लोढा ने उनका स्वागत कर चार्ज सौंपा।
एसपी अमित कुमार सुबह 11:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसपी राहुल लोढा से चार्ज लिया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
एसपी अमित कुमार सुबह 11:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसपी राहुल लोढा से चार्ज लिया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारं¹गे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
चार्ज लेने के बाद पूर्व एसपी राहुल लोढा एवं नवागत एसपी अमित कुमार के बीच बैठक हुई। जिसमें श्री लोढा ने नवागत एसपी को कानून व्यवस्था को लेकर जिले की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।