पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त दो पुलिस अधिकारियों को विदाई दी गई
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-RatlamSP-Ratlampolice-retirement

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम पुलिस महकमे के कार्य. सउनि बब्बन खान एवं प्र आर राजेंद्र कुमार वर्मा, द्वारा सेवानिवृत्ती की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई सामारोह का अयोजन किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शासकीय सेवकों की सेवा की सराहना की। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों अधिकारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर श्री फल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्ति की बधाई दी। साथ ही परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई।
विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्री मति अर्चना आमेरिया द्वारा किया गया। कार्य. सउनि बब्बन खान का सेवा काल 40 साल 08 माह 29 दिन, प्र आर राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा 38 वर्ष 06 माह 28 दिन, पुलिस विभाग में सेवा देकर आज पुलिस विभाग से विदा हुए।
विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, मुख्य लिपिक श्री मति अर्चन आमेरिया, सूबेदार श्री मति मोनिका सिंह ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertisement..