अपने अपने घर सुरक्षित पहुंचे हज यात्री बोले- दुआ में मांगा हिन्दुस्तान की तरक्की, अमन और भाईचारे की दुआ.....
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Mecca-madina-SaudiArabia-Haji-HajYatra
अपने अपने घर सुरक्षित पहुंचे हज यात्री बोले- दुआ में मांगा हिन्दुस्तान की तरक्की, अमन और भाईचारे की दुआ.....
सीनियर लैब टेक्नीशियन हाजी अलीमुद्दीन अंसारी साहब एवं उनकी बेटी - हज यात्रा से सुरक्षित पहुंचे अपने घर.....
रतलाम/D I T NEWS :- रतलाम से हज यात्रियों को अपने वतन अपने घर पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर का किया गया स्वागत। स्टेशन से हज यात्रियों को घर लाने के लिए परिजन, रिश्तेदार, दोस्त व पड़ोसी पहुंचे। हज यात्रियों को उनके घर वापस आने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सीनियर लैब टेक्नीशियन हाजी अलीमुद्दीन अंसारी साहब और उनकी बेटी यात्रा पर गए थे जो अपने वतन अपने घर रतलाम पहुंचे l
हाजी अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया की नसीब वालों को ही मिलता है हज करने का मौका हमने हज करके हिन्दुस्तान की खुशहाली, अमन शांति और भाईचारगी की दुआ मांगी । दीन और दुनिया संवर गई तो जिंदगी कामयाब हो गई। और काबा शरीफ और गुंबदे खजरा का दीदार हर मुस्लिम की ख्वाहिश रहती है। हर मुसलमान की एक ही तो ख्वाहिश है कि काबा शरीफ और गुंबदे खजरा का दीदार करे।
अल्लाह का करम हो गया हम मक्का और मदीने गए। मक्का व मदीना शरीफ में इबादत करके मुकद्दर संवारने की दुआ मांगी। हज के दौरान खूब इबादत कर अपने मुल्क में अमनो चैन सलामती की दुआ की।